अररिया : 108 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, गंजा से लदा वाहन जब्त..

बंगाल से अररिया गंजा का खेप था पहुँचाने वाला, एनएच 327ई टाॅल टेक्स के पास वाहन चेकिंग के दौरान मद्यनिषेद्य विभाग अररिया व जोकीहाट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे मिली सफलता।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस व मद्यनिषेद्य विभाग अररिया की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई मे शनिवार की रात एनएच 327ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के टाॅलटेक्स के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन मेें लदा 108 किलो गांजा बरामद किया।इस क्रम मै तीन तस्करी को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही पुलिस ने वाहन नम्बर डब्ल्यूबी 64J-9444 को जब्त कर लिया।यह सभी गांजा तस्कर पश्चिमी बंगाल के कुचबिहार के रहने वाले हैं।यह गांजा पश्चिमी बंगाल के कुचबिहार से लेकर अररिया जीरोमाइल ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार तीनों आरोपियों मे शामिल पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सुकारूफूटी निवासी रोसीफुल मियाँ व इसफुल तथा दिनकट्टा थाना क्षेत्र के डंगरा निवासी अख्तर अली को आवश्यक पुछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।इस मामले मे मद्यनिषेद्य विभाग अररिया के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार द्वारा जोकीहाट थाना मे गिरफ्तार व्यक्ति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है।इनमें गिरफ्तार आरोपियों के अलावे वाहन मालिक जमबारी निवासी मनोज कुमार सरकार व मालधारक कदमतला के गौतम को नामजद किया गया है।प्राथमिकी मे कहा गया है कि गांजा पश्चिमी बंगाल के कुचबिहार के साहबगंज थाना क्षेत्र के कदमतला निवासी गौतम ने अररिया मे जीरोमाइल पेट्रोल पम्प के निकट पहुंचाने के लिए कहा था।इधर जोकीहाट थाना के थानेदार विकास कुमार आजाद ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है।इसके अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।