अररिया : नौ सूत्री मांगों के समर्थन में प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व कर्मीयो ने दिया धरना..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित पारामाउंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन डेवलोपमेन्ट आर्गेनाईजेशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया।धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता राजेश मंडल ने किया।धरना कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व कर्मियों ने बताया कि प्राइवेट स्कूल कई महीनों से बंद होने के कारण उनलोगों की स्तिथि काफी दयनीय हो गयी हैं।यदि जिला स्तर पर कोई निर्णय नही लिया गया तो वे लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।धरना पर बैठे निजी विद्यालय के कर्मियों ने बताया कि वे लोग सरकार से मांग की है कि प्राइवेट स्कूल को छह माह का आर्थिक पैकेज मिले, प्राइवेट स्कूल में कार्यरत कर्मियौ को छह माह का आर्थिक मदद मिले, स्कूल व ट्रस्ट को आसान किस्तो पर बैंक से लोन मिले, स्कूल का ऋण का छह माह का बयाज माफ हो, विद्यालय के वाहन कर में छूट मिले, अविलंब स्कूल को खोलने का निर्देश दया जाय।साथ ही साथ बिजली बिल माफ किया जाय।उनलोगों ने कहा कि मासिक शुल्क के विषय में अभिभावक व स्कूल संचालक के बीच जो भ्रांतियां उसे विभाग द्वारा पत्र निकाल कर सपष्ट करें।धरना कार्यक्रम में जिया अहमद, श्रेष्कर कुमार झा, अनिल झा, पप्पू कुमार, सत्यन कुमार, मुजब्बर आलम, राधेश्याम मंडल, आदि मौजूद थे।