अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : स्कूल खुलने से पूर्व वर्ग कक्ष व स्कूल परिसर को करे सनेटाइज-डीएम

बैठक में डीएम ने लंबित भवन को निर्धारित समय में पूर्ण कराने का डीईओ को दिया निर्देश..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी०एच० की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय खुलने से पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय कक्ष एवं परिसर को सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया।जिला पदधिकारी द्वारा ऐसे विद्यालय जिसमें भवन निर्माण का कार्य लंबित है उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर ‌पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाय, ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। बैठक में बताया गया कि जिले के स्कूलों में 196 नए भवन निर्माण का लक्ष्य है।जिला पदाधिकारी द्वारा ऐसे सभी स्कूलों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।एमएसडीपी योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग के निर्माण कार्य को भी समसय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।वहीं जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। आगामी 20 जून तक रैकिंग में सुधार को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा एवं रहने की उत्तम व्यवस्था नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, जय प्रकाशनगर को माॅडल विद्यालय बनावें।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक दो माह पर एक विद्यालय को माॅडल विद्यालय के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया।जिसमें शैक्षणिक गतिविधियां, आवासन, भोजन, आदि उपलब्ध हो।विद्यालयों में शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि इसकी अद्यतन स्थिति एवं कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करें। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, डीपीओ माध्याह्न भोजन, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, बीआरपी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button