अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : अल्पाहार की राशि भुगतान को लेकर शिक्षको ने सीओ को सौपा ज्ञापन..

शीघ्र भुगतान नही होने की दिशा में धरना का दिया अल्टीमेटम..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में बनाये गए क्वारंटाईंन सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अल्पाहार का राशि नही मिलने से आक्रोशित पलासी ब्लॉक के शिक्षकों ने को सोमवार को पलासी ब्लॉक पहुुुच कर सीओ को एक आवेदन देकर अल्पाहार की राशि भुगतान करने की गुहार लगाया।सीओ को दिए गए आवेदन में कोविड 19 के तहत विभिन्न क्वारंताईंन सेंटर में कार्यरत शिक्षक संजय मांझी, भूपेश कुमार विश्वास, अतिकुर रहमान, निशांत कुमार, अबू कलाम, मुजाहिद आलम, शमसुल कमर, जावेद आलम, विपिन कुमार, सुधा रानी, नॉशद आलम आदि ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार कोविड 19 के तहत क्वारंताईंन सेंटर में कार्यरत कर्मियों को 350 रुपया प्रतिदिन की दर से अल्पाहार की राशि दी जानी हैं।इस बाबत बीईओ कामेंद्र कुमार कामेश ने भी डीईओ को पत्र लिख कर भुगतान कि गुहार लगाई थी।वही डीइओ ने भी अल्पाहार की राशि का भुगतान के लिये अंचलाधिकारी को पत्र निर्गत किया था।इस के बावजूद अभी तक शिक्षको को अल्पाहार की राशि का भुगतान नही किया गया।संघ के सचिव संजय मांझी ने बताया कि यदि शीघ्र अल्पाहार की राशि का भुगतान नही किया गया तो शिक्षकगण ब्लॉक परिसर में सोशल डिस्टनसिंग के तहत धरना देंगे।इधर सीओ विजय कुमार ने बताया कि शिक्षको के द्वारा सौपे गए ज्ञापन को जिला आपदा पदाधिकारी को भेज दी गयी हैं।उनके निर्देश प्राप्त होते ही शिक्षको को भुगतान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!