ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पंचायतो में चल रहे मनरेगा योजना के तहत किये गए कार्यो की हुई समीक्षा..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिले के पलासी के मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पीओ अख्तर आलम ने की। बैठक में पीओ श्री आलम ने पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत चल रहे खेत पोखरी, सरकारी व निजी जमीन पर तालाब निर्माण व जलजीवन हरियाली के तहत चलने वाला कार्यो के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसकी समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में अख्तर आलम ने विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक पंचायतो में 12-12 योजनाओ के क्रियान्वयन कार्य को पूरा करने का निर्देश दिए।साथ ही साथ पीएम आवास निर्माण के तहत मनरेगा मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिए।साथ ही साथ वृक्षारोपण अभियान पर विशेष ध्यान देने तथा पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण की तैयारी करने का निर्देश दिए।इस क्रम मै उन्होंने बताया कि पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत खेत पोखरी का निर्माण, सरकारी तालाबो का जीर्णोद्धार, वृक्षारोपण सहित कई योजनाएं जोरो पर जारी हैं। इस योजना में प्रवासी मजदुरो को भी काम मिल रहा है।बैठक मेें जेई प्रभात रंजन, पीटीए संदीप कुमार, पंचायत रोजगार सेवक नंद किशोर, रोशन कुमार, राजा राम, शकल देव, विकास कुमार, प्रेम प्रकाश, कुंदन कुमार, अमित कुमार, कौशल किशोर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!