कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जिले में हड़कंप..

जिले मे कोरोना पॉजिटिव की संख्यां बुधवार तक हुई 61, 12 कोरोना पॉजिटिव रिकवर होकर लौट चुके है घर
अररिया/अब्दुल कैय्युम जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ने से जिले वासियो में हड़कंप हैं।मंगलवार को जिले मे 11 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।जिस से अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 57 मामले हो गए हैं।जिस में 12 कोरोना मरीज रिकवर होकर वापस लौट चुके हैं।जिला में 45 कोरोना के एक्टिव केस हैं।जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मंगलवार को 11 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए।जिस में जोकीहाट प्रखंड में 03, फारबिसगंज में 04, नरपतगंज में 02, भरगामा व अररिया में एक शामिल हैं।वही बुधवार को चार नया कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 61 हो गयी है।जिस में 12 मरीज रिकवर होकर लौट चुके है।