अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया में 2 जून तक 46 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, 12 मरीज रिकवर होकर लौट चुके हैं घर

34 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का फारबिसगंज में चल रहा हूं इलाज, जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने की..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने सर जिला के लोगो में दहशत व्याप्त हैं।सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामले की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई हैं।जिस में नरपतगंज में 02, अररिया, सिकटी, फारबिसगंज में एक-एक व्यक्ति कोरोना के चपेट में आये हैं।जिला में अब कोविड 19 के संक्रमण व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 46 हो गयी हैं।जिस में 12 मरीज रिकवर होकर वापस लौट चुके हैं।34 कोरोना पोज़िटिव व्यक्तियों का इलाज फारबिसगंज में जारी हैं।इस पूर्व सोमवार को 25 मई को छह मामले पॉजिटिव मिले, 26 मई को 03 व 27 मई को 14 मामले पॉजिटिव पाए गए।25 को अररिया जिला के भरगामा ब्लॉक में 03, रानीगंज में 01, सिकटी में 02 मामले उजागर हुए।26 मई को तीन पॉजिटिव मामले में सिकटी 01, जोगबनी 01, फारबिसगंज 01 तथा 26 को 14 मामले में सिकटी 02, अररिया 04, रानीगंज 01, जोकीहाट 01, नरपतगंज 01, फारबिसगंज 01, पलासी 01 शामिल है।शुक्रवार को 06, तथा शानिवर, रविवार व सोमवार के बीच 12 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले की पुष्टि हुई है।अब अररिया में अब तक 46 पॉजिटिव मामले हो गयी है।जिसमें 12 पॉजिटिव व्यक्ति हुए है।जिला प्रशासन के अनुसार ने कोविड संक्रमण जांच के लिये 1038 व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया हैं।जिस में 817 कई रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं।164 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!