District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया के कलाकारों का दल राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए रवाना

अररिया के कलाकारों का दल चाक्षुष कला, प्रदर्श कला, नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओड़िसी), कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, विज्ञान मेला और नाटक जैसी विधाओं में अपनी प्रस्तुति देगा

अररिया, 29 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, कला, संस्कृति और युवा विभाग एवं जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु अररिया जिले के 30 कलाकारों के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह उत्सव 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक लखीसराय में आयोजित होगा। इस उत्सव में अररिया के कलाकारों का दल चाक्षुष कला, प्रदर्श कला, नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओड़िसी), कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, विज्ञान मेला और नाटक जैसी विधाओं में अपनी प्रस्तुति देगा। वही राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2024 के लिए उ.मा. विद्यालय मालद्वार के छात्र अभिषेक कुमार एवं सुमित कुमार चयनित किये गए।जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, खेल भवन से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों के दल को रवाना किया। और उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!