जिला स्तरीय मसाल खेलकूद प्रतियोगिता में अररिया ने मारी बाजी

अररिया,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जिला स्तरीय मसाल खेलकूद प्रतियोगिता-2025 में गुरुवार को अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों में अंडर-14 बालक वर्ग में अररिया की टीम विजेता रही, जबकि रानीगंज उपविजेता बना। अंडर-14 बालिका वर्ग में प्लासी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया और कुर्साकांटा उपविजेता रहा।अंडर-16 बालक वर्ग में अररिया ने बाजी मारी, फारबिसगंज को उपविजेता स्थान मिला। वहीं, अंडर-16 बालिका वर्ग में अररिया विजेता और सिकटी उपविजेता रही।
फाइनल मैचों के बाद विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रतीक कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अरविंद कुमार तथा जिला कल्याण संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार उपस्थित रहे।
रेफरी की भूमिका भवेश कुमार भास्कर, घनश्याम कुमार शाह, राकेश कुमार मिश्रा, वास्तव कुमार राय, आलोक नाथ झा, योगेश कुमार शर्मा एवं नौशाद आलम ने निभाई। प्रतियोगिता में सभी शारीरिक शिक्षक एवं प्रखंडों से आए दल प्रभारी भी मौजूद रहे।