अररिया : एसडीओ व एसडीपीओ ने अररिया में चलाया अतिक्रमण मुक्ति अभियान, प्रशासन ने सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियो का कब्जा हटाने की दिशा में कर दी कवायद तेज..

अररिया शहर होगा अतिक्रमण मुक्त : एसडीओ
अररिया/अब्दुल कैय्युम, शहर इन दिनों अतिक्रमणकरियो के चपेट से कराह रहा है। चाहे चांदनी चौक से गुदरी जाने वाली सड़क हो, या फिर स्टेशन की और जानी वाली मार्ग हो, या फिर अस्पताल जाने वाली सड़क हो। सड़क के किनारे फल, सब्जी, सहित अन्य दुकान इस कदर सजी होती है कि लोगो का आना जाना काफी दूभर हो जाता है। सड़को को बाइक तो क्या पैदल जाने में भी काफी कठिनाई होती है। एसे मे शहर के प्रमुख सड़को को जाम से आम जानो को राहत दिलाने के लिये प्रशासन ने मुहिम चलाना शुरू कर दी हैं । शनिवार को एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घंटो सड़कों पर लगे दुकान, ठेलों, इधर उधर रखे बाइक को हटवाया। साथ ही साथ सड़क के किनारे अतिक्रमण को मुक्त कराया। इस क्रम में प्रशासन ने बेतरतीब तरीके से रखे कई बाइक को जब्त कर थाना भी ले जाया गया। इस अवसर पर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के अलावे एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि अररिया शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा। अतिक्रमणकारियो को बार बार नोटिस दिया जा रहा हैं। अगर वे लोग नही समझेंगे तो उचित कार्रवाई की जायेगी।