District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शामिल बच्चियों को टीशर्ट, कैप,स्कूल बैग, का किया गया वितरण

अररिया, 24 जनवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड में महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस के अलावे नुक्कड़ नाटक, खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, जिला मिशन समन्वयक रूमी शोएब ने कन्या शिशु को बढ़ावा देने, लड़का व लड़की को एक समान समझने, हर क्षेत्र में लड़का व लड़की को बराबर समझने सहित बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास के द्वारा सभी बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लोगो के साथ टी शर्ट, कैप,स्कूल बैग, कॉपी, पेन आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, जिला मिशन समानवयक रूमी शोएब, लैंगिक विषेसज्ञ अनुज कुमार रंजन, बाल रक्षा भारत के जिला समानवयक आभास कुमार व प्रखंड समानवयक नीलू आदि मौज़ूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!