अररिया : प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजना की हुई गहन समीक्षा
रानीगंज व भरगामा प्रखंड के आवास एवं मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

अररिया,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, डीआरडीए सभागार, अररिया में मंगलवार को उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रानीगंज और भरगामा प्रखंड के आवास कर्मियों एवं मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को आवंटित किस्त के अनुसार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक Plinth निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें, वहीं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुक आवास की छत डालने एवं निर्माण कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करें।
मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने वृक्षारोपण योजना की प्रगति की जानकारी ली और इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीआरडीए निदेशक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।