District Adminstrationअपराधताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक इंतखाब को अररिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमकी देने वाला व्यक्ति द्वारा धमकी देने हेतु प्रयुक्त मोबाईल नम्बर मो० इब्राहिम, पिता–मो० जमालुद्दीन, सा०-बलुआ, थाना पलासी, जिला-अररिया के नाम से पंजीकृत है। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पलासी थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धमकी देने वाले मोबाईल के धारक मो० इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया गया है

अररिया, 20 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अयोध्या में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में अररिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मो० इंतखाब, पिता मो० इब्राहिम, उम्र साकिन-बलुआ कालियागंज, थाना पलासी, जिला-अररिया के रूप में हुई है। जिला पुलिस कप्तान अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को संध्या समय एक व्यक्ति जो अपना नाम छोटा शकील बता रहा था तथा अपने आप को दाऊद इब्राहिम के गैंग का आतंकी बता रहा था। जिसके द्वारा ERRS के डायल 112 नम्बर पर कई बार काल कर राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। एसपी ने बताया की मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के काल डिटेल को तकनीकी शाखा द्वारा प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उपर्युक्त धमकी देने वाला व्यक्ति द्वारा धमकी देने हेतु प्रयुक्त मोबाईल नम्बर मो० इब्राहिम, पिता–मो० जमालुद्दीन, सा०-बलुआ, थाना पलासी, जिला-अररिया के नाम से पंजीकृत है। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पलासी थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धमकी देने वाले मोबाईल के धारक मो० इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो की धमकी देने वाला व्यक्ति का वास्तविक नाम है। वही राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने हेतु प्रयुक्त मोबाईल को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!