अररिया : पलासी पुलिस को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
शराब तस्करों व बाइक चोरी करने वाले तथा अपराधियो पर पुलिस की है पैनी नजर: एसएचओ
अररिया, 08 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां मदरसा पुल के समीप चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। पकड़ाए गए युवक सतीश कुमार चौधरी पलासी थाना क्षेत्र के पलासी टोला का रहने वाला हैं। इस बाबत पुअनि मनोज कुमार के लिखित आवेदन पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में सूचक बने पुअनि मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मोहनियां चौक पर कैलू मियां के चाय की दुकान पर एक युवक सतीश कुमार चौधरी साकिन पलासीतात्मा टोला एक चोरी की गाड़ी के साथ खड़ा हैं। सूचना की सत्यापन के लिये जब मोहनियां चौक कैलू मियां के दुकान पर पहुचे तो एक युवक पुलिस को देख कर अंधेरा का लाभ उठाते दुकान के पीछे से भाग गया। दुकान पर एक लाल रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर खड़ी हैं। जिसे जब्त कर पलासी थाना लाया। उक्त गाड़ी की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह गाड़ी मजलिसपुर निवासी घनश्याम मंडल का हैं। घनश्याम मंडल ने बताया कि उनकी गाड़ी जोकीहाट से चोरी हुई थी। इसी क्रम में पता चला कि सतीश कुमार चौधरी दस दिन पूर्व जेल से छूट कर आया हैं। तथा गाड़ी चोरी का काम करता हैं। मोहनियां के सतीश कुमार चौधरी ही गाड़ी लेकर गया था तथा बेचने के जुगाड़ में था। शुक्रवार की संध्या पता चला कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ अररिया की और से आ रहा हैं। मोहनियां पुल के समीप युवक का आने की प्रतीक्षा करने लगा। इसी क्रम मे एक युवक को बाइक लेकर आता देख उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने का प्रयास करने लगा। सशत्र बल के सहयोग से उन्हें दबोचा तथा नाम पूछने पर अपना नाम सतीश कुमार चौधरी बताया। उक्त बाइक के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह बाइक स्प्लेंडर प्रो रंग काला फारबिसगंज हॉस्पिटल के समीप से चोरी कर लाया रहा हु। जिस का नंबर बीआर 39H 4656 को जब्त करते हुए थाना लाया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरास्त अररिया भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि पलासी थाना पुलिस लगातार बाइक चोरों व शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही हैं। कुछ माह के भीतर चोरी के कई बाइक को जब्त की गई है। तथा बाइक चोरी के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया हैं। एसएचओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है। कुछ माह में पलासी थाना पुलिस हजारों बोतल नेपाली शराब व कोडीन युक्त नशीली शराब व देशी शराब जब्त की है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया पुलिस लगातार शराब माफियाओं व तस्करों पर पैनी नजर जमाये हुए हैं। शराब तस्करों व बाइक चोरों व अपराधियो को किसी सूरत में बख्शा नही जयगा।