बिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : जदयू नेत्री सह पूर्व जीप अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम ने बेलवा पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आगामी विधान सभा चुनाव के रणनीति पर किया विचार विमर्श

जनता से मांगी समर्थन, जनता ने किया गर्मजोशी से उनका स्वागत

अररिया,24जुलाई(के.स.)। अररिया विधानसभा क्षेत्र के बेलवा पंचायत अंतर्गत शरीफ नगर में जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा एक भव्य लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं जदयू की वरिष्ठ नेत्री शगुफ्ता अजीम की उपस्थित रहीं। यह जनसंवाद कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के कई अन्य प्रमुख नेता जैसे डॉ. एम. आलम, शदरे आलम, कारी अब्दुल्लाह, अकबर भाई, मुजाहिद सरपंच, मुन्ना भाई, बबलू भाई,मुजाहिद आलम, समीम जी, साकिब, कमरूल, तस्वीर, गुड्डू भाई, सुलेमान आदि भी मौजूद रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और जदयू समर्थक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री सह पूर्व जीप अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम ने जदयू द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनता को दी।

इस क्रम में उन्होंने आम लोगो की समस्याओं से रूबरू होते हुए आगामी विधान सभा चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की। इस क्रम में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी चुनाव में समर्थन का आश्वासन भी दिया।

इस लोक समागम के माध्यम से जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने यह संदेश देने की कोशिश की कि पार्टी ज़मीनी स्तर पर जनता के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रिपोर्ट/अब्दुल कैय्यूम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button