District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : आइपका का चौथा प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

15 जिलों के 150 शिक्षक व 400 छात्र हुए सम्मानित, मुख्य अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने की शिरकत

अररिया,31अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन (आइपका) का चौथा प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह फारबिसगंज स्थित रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सभागार में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइपका के अध्यक्ष राशिद जुनैद ने की। इस गरिमामय आयोजन में 15 जिलों के लगभग 150 शिक्षक व 400 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें बेहतर शिक्षण कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “फारबिसगंज की धरती पर इतना विशाल शैक्षणिक समारोह होना गर्व की बात है। आइपका शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है।”

मुख्य वक्ता पूर्व डीएसपी व पटना साइंस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अखिलेश कुमार ने छात्रों को करियर गाइडेंस दिया और विभिन्न सवालों के जवाब भी बड़ी संजीदगी से दिए।

विशिष्ट अतिथि कुमार अनूप (जिला अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन) ने आइपका की चार वर्षों की यात्रा को शिक्षकों के हित में एक मजबूत प्रयास बताया।

संस्थान के निदेशक संजय प्रधान ने अपने प्रांगण में इतने होनहार विद्यार्थियों की उपस्थिति को गर्व का क्षण बताया और आइपका की कार्यशैली की प्रशंसा की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू अंसारी, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रवि प्रकाश, रमेश सिंह, आरआईटीएम निदेशक अभिजीत कुमार सहित कई अन्य गणमान्य शामिल रहे।

प्राचार्य डॉ. राशिद हुसैन ने छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा आदि से संबंधित उपयोगी मार्गदर्शन भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन नवनीत सिंह, ज्योति सिंह और शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:

राशिद जुनैद, सविता ठाकुर, एलके बॉस, अभिषेक आनंद, अमित कुशवाहा, दिलखुश सिद्दीकी, रंजीत यादव, निजाम अंसारी, राहुल राय, उमेश कुमार, आशुतोष कुमार, पिंटू झा, ज्योति सिंह, शमी अहमद, एतेहशाम अंसारी, अजय आनंद, छाया कुमारी, वसीम रजा, अनवर अंसारी, भूषण कुमार साह, तुफान यादव, नीरज राय, प्रभाष कुमार, अभिलाषा यादव, अफसाना राही, कृष्णा मेहरा, वसीम खान, सेराज खान, मौलाना अतीकुर्र रहमान, हाफिज शाहनवाज, मो. खालिद, अहमद आदि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!