District Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए दुर्गा पूजा पूजा कमिटी को लाइसेंस लेना जरूरी: एसडीएम

दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा: एसडीपीओ

अररिया, 06 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार ने की। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि सभी पूजा कमेटी को दुर्गा पूजा का पर्व, मेला को लेकर लाइसेंस लेना जरूरी हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगावे। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले पूजा स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती करने का एसएचओ को निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने कहा कि भीड़ वाले पूजा स्थलों पर कमिटी जरूर बनाए। अगर पूजा के दौरान कोई मामला हो तो इस कि सूचना स्थानीय थाना व स्थानीय जनप्रतिनिधि को दे। ट्रैफिक डीएसपी दीवान इकराम ने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों से बचे। उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध जरूर लगे। विसर्जन रूट पर बिजली की चेकिंग जरूर करावे। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि पूजा समिति से दो दिनों के भीतर लाइसेंस लेने की अपील की। उन्होंने सीओ व एसएचओ को घूम घूमकर पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माता दर्शन के लिये महिला व पुरुष की लाइन लागाने की अपील की। विसर्जन के दौरान गोताखोर को तैनात करने की बात बताई। एसडीएम ने विसर्जन के दौरान निर्धारित रुट पर चलने की अपील की। बैठक में एसडीएम अनिकेत कुमार, यातायात डीएसपी दीवान एकराम, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, एसएचओ मिथिलेश कुमार, बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशीलकांत सिंह, विदीशा सिंह, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, जीप सदस्य सब्बीर अहमद, अमर सिंह, मुखिया मोहम्मद रागिब, राम कृपाल विश्वास, मो. नजाम, हारून रसीद, मुखिया कृपानंद सिंह सरदार, श्याम लाल साह, अमर सिंह, राजाबुल खान, इम्तियाज आलम, विनोद ऋषिदेव, फिरोज आलम, राजेश मौआर, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button