District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, एवं विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की

जाति आधारित गणना, कृषि गणना, मनरेगा योजना, 15वीं वित्त योजना आदि समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित।अररिया, 03 मई (के.स.)। अब्दुल कय्यूम, जिलाधिकारी (डीएम) इनायत खान की ने बुधवार को अररिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया । इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय सभागार में मुख्य रूप से जाति आधारित गणना, कृषि गणना, मनरेगा योजना, 15वीं वित्त योजना आदि समीक्षा की बैठक आयोजित की। बैठक में जाति आधारित गणना द्वितीय चरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अररिया को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं कृषि गणना कार्य को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रबंधक एवं संबंधित प्रखंड समन्वयक एलएसबीए को नियमित रूप से प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा से लिए गए योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। सभी पंचायत रोजगार सेवक को नियमित रूप से क्षेत्र में रहकर प्रतिदिन के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया को इसका नियमित अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मनरेगा पीओ को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर संचालित कार्यों को निधारित समय में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button