ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

समाहर्ता-सह-जिला निबंधक-सह-जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पटना जिला स्कोर के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिला अवर निबंधक, पटना श्री धनंजय कुमार राव द्वारा एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालयों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आगे भी इसे जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

पटना जिला के सभी 10 निबंधन कार्यालयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य 1076 करोड़ के विरूद्ध 1300.21 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की गयी है, जो 120.84 प्रतिशत है। सभी निबंधन कार्यालयों द्वारा शत-प्रतिशत से अधिक राजस्व प्राप्त की गयी है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में शत-प्रतिशत से अधिक राजस्व प्राप्ति करने के उपलक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अवर निबंधक, पटना सहित पटना जिले के सभी अवर निबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button