District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीडीसी ने की जोकीहाट व रानीगंज प्रखंड के बीडीओ, आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ की बैठक

जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए संबंधित आवास सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया

अररिया, 28 मई (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार मे नरपतगंज, रानीगंज, जोकीहाट आवास पर्यवेक्षक एवं नरपतगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों के साथ आवास पूर्णता से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआरडीए निर्देशक सोनी कुमारी भी उपस्थित थी। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों के कार्यों की बारी बारी से समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए संबंधित आवास सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी आवास सहायकों के प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास निर्माण की पूर्णता शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित आवास कर्मियों के प्रतिदिन के कार्य-कलापों की समीक्षा करते हुए प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे लाभुक जो जानबूझकर आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में रानीगंज, जोकीहाट एवं नरपतगंज के आवास योजना ग्रामीण के सभी कर्मी उपस्थित थे।
फ़ोटो

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!