अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बीडीओ ने डेहटी उत्तर पंचायत के आवास, आंगनबाड़ी व विद्यालय का किया जांच, मध्य विद्यालय मालद्वार के 14 शिक्षक व पंचायत सचिव, पीआरएस, लेखापाल व कार्यपालक सहायक से पूछा गया शोकॉज..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने बुधवार को डेहटी उत्तर पंचायत के निरीक्षण किया। इस क्रम में बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने मध्य विद्यालय मालद्वार, आंगनबाड़ी केंद्र 195 तथा वार्ड नंबर सात में इंदिरा आवास की जांच की। जांच के क्रम 11.30 बजे मध्य विद्यालय पलासी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पंचायत सचिव रफीक आलाम, रोजगार सेवक,लेखापाल रोशन कुमार व पंचायत कार्यपालक सहायक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के क्रम विद्यालय में 19 शिक्षको में मात्र तीन शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। जबकि दो शिक्षक छुटी में थे।इस के बाद असनगंबाड़ी केंद्र 195 का निरीक्षण किया निरीक्षण में सेविका द्वारा पंजियो को दिखाया गया। इस के बाद बीडीओ ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों की जांच की। इस क्रम में लाभुकों को आवास बनाने के लिये प्रेरित किया। बीडीओ ने बताया कि विद्यालय के 14 शिक्षक इन्द्रनंद चौधरी, पूनम कुमारी, विनिद कुमार, संजीव कुमार, मीरा देवी, निर्मल देवी, उषा देवी, जुली कुमारी, मिस पिंकी, विमला कुमारी, रंजू कुमारी, राणा परवीन, पूनम कुमारी, साक्षी कुमारी के विरुद्ध तथा पंचायत सचिव, लेखापाल, पंचायत कार्यपालक सहायक, पीआरएस के खिलाफ शोकॉज पूछा गया हैं। साथ ही साथ एचएम इन्द्रनंद चौधरी को अनुपस्थित शिक्षको का 11.05.2022 का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध रहेगा। इस अवसर पर प्रधान सहायक अंनत झा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!