अररिया : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वच्छता और शौचालय उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ समाज की ओर कदम बढ़ाने की दी गयी जानकारी
अररिया, 19 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के पलासी प्रखंड के विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी, मध्य विद्यालय चौरी बरदबट्टा, मध्य विद्यालय बरहकुम्बा, कन्या मध्य विद्यालय पलासी के बच्चों ने शौचालय की महत्वता और उपयोगिता पर सुंदर पेंटिंग बनाकर प्रदर्शनी लगाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और शौचालय उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ समाज की ओर कदम बढ़ाना। वही विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन दिवस के दौरान उपस्थित माताओं और अभिभावकों के साथ शौचालय के महत्व, उपयोगिता और बच्चों के मल के सुरक्षित निपटान पर चर्चा की गई। फिया फाउंडेशन से उत्तम कुमर ने शौचालय के लाभों को समझाते हुए बच्चे, सामुदायिक महिलाओं और अभिभावकों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाने और खुले में शौच को बंद करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में प्रधान शिक्षक सहायक शिक्षक में इफ्तिखार आलम, संजय मांझी, सहरयार आलम, लाडली बेगम, आशा देवी, शिल्पी सिंह, अर्फिन आलम, सैफ आलम, सहबाज़ आलम, मिनाक्षी कुमारी, राजानंद मंडल, प्रमोद मंडल, अयूब आलम नूतन कुमारी, पारुल पटेल उपस्थित रहें।