अररिया : 2449 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद, दो गिरफ्तार।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, बथनाहा ओपी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनापुर के वार्ड संख्या 10 स्थित शहंशाह मेडिकल स्टोर में सोमवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप को बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके पर से 2449 बोतल कफ सीरप को बरामद किया। पांच अलग अलग ब्रांड के कोडिनयुक्त बरामद कफ सीरप की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। मौके पर से ही पुलिस ने दुकान से मो. इस्लाम और मो. सरफराज को गिरफ्तार किया है।छापेमारी का नेतृत्व बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन स्वय दल बल के साथ किया। प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप की बरामदगी की जानकारी देते हुए बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने सोमवार को कहा कि दो की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक मौके से फरार हुआ है। मामले में ड्रग विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के साथ सूचना के लिए सोर्स को लगाया गया है।