ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंडर-7 शतरंज में आराध्या बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा सोमवार की देर शाम अपने जिले के 7 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इतनी कम उम्र के बच्चों के बीच ऑनलाइन संपन्न कराए गए शतरंज जैसे बुद्धिमतापूर्ण जटिल खेल में स्थानीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सचिन प्रसाद व न्यायाधीश श्रीमती हिमांशी मित्तल की पुत्री तथा निर्मला कान्वेंट सिलीगुड़ी के वर्ग प्रथम की छात्रा आराध्या प्रसाद चैंपियन बनी।

इसके अगले स्थानों पर क्रमशः राज आनंद, काव्या दत्त, रूपीका जैन, देव बिहानी, काव्या जैन, अनिमेष कुमार, विशाखा गट्टानी, युवराज साह, हिमांश जैन, जयव्रत दास, युवराज प्रसाद, आरव अग्रवाल, अनाया अग्रवाल, पीहू रीवा अग्रवाल, कुंज जैन एवं अन्य ने जगह बनाई।

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते खिलाड़ी के पिता डॉ. सचिन प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ी की माता न्यायाधीश श्रीमती हिमांशी मित्तल एवं संघ के उपाध्यक्ष डॉ. शालिनी प्रसाद ने विजेता खिलाड़ी को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों के रूचि का सम्मान करना चाहिए ।सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें उनके रूचि के क्षेत्र में बढ़ावा देने में कोई कसर भी नहीं छोड़नी चाहिए।इससे उनमें सफल होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।मौके पर संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!