Uncategorized

चार अप्रैल को ‘‘निरामिष दिवस’’

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना, शनिवार, दिनांक ०१.०४.२०२३ : नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में पटना ज़िला में दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को महावीर जयंती के अवसर पर ‘‘निरामिष दिवस’’ मनाया जायेगा। इस दिन पशु-पक्षी, जानवर एवं मत्स्य बधशालायें तथा मद्य, माँस तथा मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा इस बारे में आदेश निर्गत किया गया है।

डीएम डॉ0 सिंह ने नगर आयुक्त, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

विदित हो नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को महावीर जयंती के अवसर पर राज्य में ‘‘निरामिष दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री प्रदीप जैन, अध्यक्ष, जैन संघ, पटना ने आवेदन देकर सूचित किया है कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक दिवस दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को शोभा यात्रा प्रातः 8:00 बजे जैन मंदिर मीठापुर से निकलकर भिखारी ठाकुर पुल , शहीद स्मारक, आर ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलम्बर, मौर्या लोक, एक्जिबिशन रोड, गाँधी मैदान रिज़र्व बैंक, बाकरगंज, ठाकुरबाड़ी रोड, नाला रोड होते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर कदमकँुआ पर संपन्न होगी।
डीपीआरओ, पटना

Related Articles

Back to top button