ब्रेकिंग न्यूज़
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के कर कमलों के द्वारा 40 व्यक्तियों को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद इसके तहत चौकीदार पद से मृत्यु के उपरांत अनुकंपा के आधार पर निकटतमआश्रित को चौकीदार पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। ऐसे 7 व्यक्तियों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटा गया। इसके अतिरिक्त 33 स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त उनके नामित आश्रित पुत्र/ पुत्री को चौकीदार पद के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। विदित हो कि इस प्रावधान के तहत चौकीदार पद पर कार्यरत व्यक्ति अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के 2 माह पूर्व अपने आश्रित पुत्र/ पुत्री /पुत्र वधू को चौकीदार पद हेतु नामित कर सकते हैं। इस प्रावधान के तहत कुल 33 व्यक्तियों को चौकीदार पद हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।