किशनगंज : मकान खाली कराने को लेकर डीएम व एसडीएम से लगायी न्याय की गुहार
दिए गए आवेदन के अनुसार समाहरणालय कर्मी को वर्ष 2015 में मकान किराये पर दिया गया था। लेकिन मकान को खाली नहीं किया जा रहा है। किराया भी नहीं दिया जा रहा है

एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने सीओ को दिया जांच का आदेश
किशनगंज, 04 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह समाहरणालय की एक कर्मी अनिता कुमारी पर मकान का किराया नहीं देने व मकान खाली नहीं करने का आरोप लगा है। मामले में लाइन मस्जिद रोड निवासी मो. अली जहांगीर ने शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इधर आवेदन मिलने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच का आदेश सीओ समीर कुमार को दिया है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है। सदर अंचल के सीओ व थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिए गए आवेदन के अनुसार समाहरणालय कर्मी को वर्ष 2015 में मकान किराये पर दिया गया था। लेकिन मकान को खाली नहीं किया जा रहा है। किराया भी नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मानसिक तनाव है। दिए गए आवेदन के अनुसार कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे है। उनका इलाज भी चल रहा है।पीड़ित एक वित्त रहित कॉलेज में लेक्चरर है।