अपराध

असमाजिक तत्वों ने लगाई खलिहान मे आग

13 बीघा का धान का पुआल और 15 कठ्ठा का धान का बोझा जलाकर राख

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव मे शनिवार की देर रात्रि मे असमाजिक तत्वो ने किसान मुरारी कुमार सिंह के खलिहान मे आग लगा दिया गया जिससे खलिहान मे रखे गए 13 बीघा का धान का पुआल जो पशुचारा के लिए रखा हुआ था और 15 कठा का धान का बोझा जलकर राख हो गया।पीडिता ने बताया कि रात्रि मे सूचना मिली कि टाल मे आग लग गई है।सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा वहीं से अग्निशामक को भी फोन कर बुलाया गया।आग पर काबु पाने की कोशिश की गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखते देखते सब कुछ स्वाहा हो गया।पीडिता ने बताया कि इस घटना से 80 हजार रूपए की छति हुई है साथ ही पशुओं के लिए चारा का घोर संकट खाड हो गया है।घटना को लेकर पीड़ित किसान मुरारी कुमार सिंह पिता स्वर्गीय कृष्णा सिंह द्वारा चरपोखरी थाना मे आवेदन देकर सनहा दर्ज करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!