दहेज पडताड़ना से एक और बेटी का हुआ अंत

रजनीश कांत झा /नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव का है कहाँ एक विवाहिता का मौ/त का मामला प्रकाश में आया जब इस आलोक में मृतका के परिजनों बात हुई तो नबल किशोर सिंह ने बताया कि हमारा गांव गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सारसु गांव में जहां हमने अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हादसा गांव में बर्ष 2021 हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार उदय सिंह के पुत्र शिवलु कुमार से की थी उस समय अपने हैसियत के अनुसार जेवर,नगद राशि, ,दो पहिया वाहन सहीत कई मंहगी बस्तुओं को उपहार में दी थी लेकिन पिछले वर्ष से मेरी बेटी को दहेज के लिए हर दिन मारपीट गालीगलौज घर से निकाल देना जैसे हरकत करते आ रहा था जब हमारी बेटी मायके आ जाती थी तो मेरे दामाद वहां भी आकर मेरी बेटी मारपीट करता था और धमकी देता था कि तुमको जान मार देंगे और कल दिनांक 11 अप्रैल 2025 को मेरी बेटी ने रोते चिल्लाते हुए सूचना दी कि मैं अब नही बचूँगी ये इस सूचना पर हमलोग आनन फानन में हदसा गांव पहुंचे जहां हमलोगों ने देखा कि घर मे ताला लगा हुआ है और ससुराल वाले सभी फरार है और मेरी बेटी की मृ*त शरीर भी नही फिर हमने हिसुआ थाना से मदद की गुहार लगाई तब हिसुआ पुलिस आयी औऱ मेरी बेटी के श”व को खोजा और पोस्ट*मा#र्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया थाने में दिए आवेदन में दामाद एवं दामाद की बड़ी बहन जुली कुमारी पति विकास कुमार छोटे भाई बिपुल कुमार नामित किया गया वहीं इस प्रकरण पुलिस जांच में जुट गई है।
रजनीश कांत