ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मियों को आयुक्त कार्यालय के सभागार में आजीवन शराब का सेवन नहीं करने संबंधी शपथ दिलाया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा शपथ के विहित प्रपत्र को आगे आगे पढ़ा गया तदुपरांत अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भी सामूहिक रूप से पुनरावृति की गई। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विहित प्रपत्र में शपथ पत्र भरकर जमा किया गया।
*शपथ पत्र*

मैं——-( नाम एवं पदनाम) आज दिनांक—– को (प्रतिष्ठान का नाम जहां शपथ ली जा रही है) के प्रांगण में सत्य निष्ठा के साथ यह शपथ लेता/ लेती हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा करूंगी मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा न रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा/ होउंगी। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूंगा/ करूंगी यदि शराब से संबंधित है किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा/ जाऊंगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का की भागीदार बनूंगा / बनूंगी।

शपथ लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर, आरटीए सेक्रेटरी श्री राजेश कुमार उपनिदेशक खाद्य श्री धीरेंद्र झा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!