किशनगंज : चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित वार्षिक समीक्षा बैठक का सिंघिया चौक में किया गया आयोजन, एक साल में 256 बच्चे बच्चियों को पहुचाई गई मदद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित वार्षिक समीक्षा बैठक का सिंघिया चौक चाइल्डलाइन कार्यालय में आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन के उपरांत अपने अध्यक्षीय भाषण में सदर धाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि बालहित में चाइल्ड लाइन की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने चाइल्ड लाइन के काम करने के प्रवृत्ति और चाइल्ड लाइन के कर्मियों के निष्ठा की तारीफ की। उन्होंने कहा की चाइल्ड लाइन जितने कम संसाधन में जितने निष्ठा पूर्वक कम से कम समय में मुसीबत में फंसे बच्चों तक पहुंच कर उसकी मदद करती है, वह सिर्फ और सिर्फ चाइल्ड लाइन ही कर सकती है। उन्होंने चाइल्ड लाइन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की भी उन्होंने तारीफ की और टोल फ्री नंबर 1098 के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई संबंधित विभाग या कार्यालय है। जहां लोग अब चाइल्ड लाइन और उसके टोल फ्री नंबर 1098 को नहीं जानते हैं। वही सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने कहा कि जहाँ तक संभव होगा चाइल्डलाइन का मदद किया जाएगा। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने बताया कि एक साल में 256 बच्चे बच्चियों को मदद पहुचाई गई है।