ताजा खबर

बिशप हार्टमैन में एनुअल प्रोग्राम और क्रिसमस उत्सव…

पल्लवी कुमारी/शनिवार 21 दिसंबर 2024 को बिशॉप हार्टमैन एकेडमी+2, आरागेट नामकुम रांची में स्कूल प्रबंधन के द्वारा वार्षिक उत्सव और क्रिसमस उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में इस आयोजन के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें की वेलकम सोंग, प्रेयर डांस क्रिसमस एक्ट, एंजल डांस, फैंसी ड्रेस डांस, नागपुरी डांस और फ्यूजन डांस प्रमुख रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर, राष्ट्रीय गान गाकर शुरू किया गया। फिर क्रिसमस फीट आरम्भ हुआ।

फीट में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा फूड स्टॉल्स का भी आयोजन किया गया, जहां पर शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बनाकर अभिभावकों और बच्चों के बीच परोसा। पकवानों में खासकर मोमोज, चाऊमीन, बर्गर, सैंडविच, छोला भटूरा, पाव भाजी और फ्रेंच फ्राइज प्रमुख थे। बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक भी इस आयोजन में शामिल हुए और पकवानों का लुफ्त उठाया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश तिग्गा ने संदेश में बताया कि मैं वही संदेश को दोहराना चाहता हूं जो प्रभु यीशु मसीह ने कहा है कि हमें प्रेम से रहना है। क्षमा करना चाहिए और भाईचारागी के साथ रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्रिसमस का पर्व शांति एवं प्रेम का पर्व है। इसे हम सबको मिलजुल कर बड़े उत्साह और शांतिपूर्वक मानना चाहिए। उन्होंने बच्चों और उपस्थित अभिभावकों का भी अभिवादन किया और उनकी उपस्थिति का धन्यवाद किया। वहां उपस्थित शिक्षिका अंकित श्री और रोमा शिकिता कुजूर ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि पिछले एक महीने से इस आयोजन को लेकर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़े उत्साहित थे और पूरे जोर-शोर से इसके लिए कार्य को पूर्ण करने में लगे थे। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिशप हार्टमैन के फादर प्रिंसिपल ऑस्वल्ड माडथा, वाइस प्रिंसिपल फादर ज्योति प्रकाश, उपेंद्र मंडल, माइकल आचार्य, अंकित रोशन, कृष्ण कुमार, मिताली भौमिक, किरण टोप्पो, मीरा कुमारी, रोमा शिकिता कुजूर और अंकिता श्री एवं अन्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!