किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

150 छात्र-छात्राओं ने दिखाया शतरंज कौशल, विजेताओं को किया गया सम्मानित

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 150 बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने शतरंज कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष तफहीमूर रहमान तथा निदेशक मोहतसीम रजा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में शतरंज सहित विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे—संगीत, कहानी लेखन, वाद-विवाद, कला, योग आदि को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव व चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को चार विभागों में विभाजित कर सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। विभिन्न वर्गों में असजद रूहानी, असद इकबाल, अयान अफजल, अदीबा अली, शफा सरबर, रुकैया तबरेज, अकदस रेजा, जीशान आलम, आयुष कुमार, संगीता कुमारी, सदफ सुहानी एवं मलीहा नाज विजेता घोषित किए गए। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के संयोजक एवं संघ के संयुक्त सचिव तथा शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान ने किया। समापन पर उन्होंने विद्यालय परिवार—प्रबंध निदेशक तफहीमूर रहमान, निदेशक मोहतसीम रजा, प्राचार्य डॉ. महजबी रहमान, प्रबंधक महफूज आलम, उपाचार्य उमर खैयाम तथा शैक्षणिक प्रभारी रागीब आलम—का जिला शतरंज संघ की ओर से आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!