मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर दिया धरना।।…..

गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी भोजपुर । बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने मानदेय में बढ़ोतरी सहित अपनी 17 सुत्री मांगो को लेकर बुधवार को धरना दिया । गौरतलब हो कि प्रखंड के सभी
आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका-सहायिका राज्यव्यापी 17 सूत्री मांग के समर्थन में 31 अगस्त से सांकेतिक हड़ताल पर है। इसी दौरान बुधवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने सीडीपीओ कार्यालय पर अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर धरना कार्यक्रम किया। सेविकाओं ने कहा कि अभी सेविकाओं सहायिकाओं को जितना मानदेय मिल रहा है उसमें इस महंगाई की दौर में जीवन निर्वहन करना संभव नहीं रह गया है। लंबे समय से सरकार से मानदेय बढ़ाने व सरकारी कर्मचारियों का दर्जा सहित अन्य मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा टालमटोल कर दिया जा रहा है। धरना दे रही सेवीकाओ ने मांगा पुरा नही होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।धारणा मे पुष्पा कुमारी अर्चना कुमारी ज्ञान्ती देवी शमीमा खातुन संजय सिंह जमीरूद्दीन अंसारी उर्फ सल्लु राकेश तिवारी सहित अन्य सेविका- सहायिका शामिल थीं।