राज्य

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एमसीएमसी का गठन*

अभिजीत दीप/कोडरमा। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए 05 कोडरमा लोकसभा में गठित ‌सभी कोषांगों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोक सभा चुनाव में पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एमसीएमसी का गठन किया गया है, जिसमें 6 सदस्य हैं। (एमसीएमसी) के माध्यम से समाचार पत्रों, रेडियो, टीवी, ई-पेपर, बल्क मैसेज, सोशल मीडिया प्रकाशित व प्रसारित होने वाले विज्ञापनों व समाचारों पर नजर रखी जाएगी। विज्ञापन देने के लिए उम्मीदवार की ओर से जिला स्तरीय एमसीएमसी) से प्री-सर्टिफिकेशन प्राप्त करना अनिवार्य है।

चलों चलें करें मतदान,20 मई 2024
===================

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!