कुंडी से लटक एक वृद्ध ने की आत्महत्या।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा । तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी में फांसी के फंदे से लटक एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान कुरमुरी निवासी स्वर्गीय देवराज रवानी के 65 वर्षीय पुत्र बैजनाथ रवानी के रूप में की गई है। स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में मृतक के शव का अन्तपरीक्षण कराया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोस में एक युवक की मौत हो जाने से बैजनाथ रवानी काफी मानसिक तनाव में रहता था। इसी बीच शुक्रवार के रात्रि बैजनाथ रवानी अपने घर के छत के कुंडी से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। सुबह मृतक के पुत्र मुकेश रवानी ने पिता के शव फंदे से लटकते देखा तो उसके होश उड गये।मुकेश ने रोतो हुए पास के ग्रामीणों और पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा दो दिन पहले अपने पडोसी के साथ बैजनाथ की झडप होने की चर्चा थी।