District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दफ्तरी चाय बागान में लूटपाट तथा आगजनी की एक घटना को दिया अंजाम, 50 से 60 की संख्या में महिला व पुरुष ने बागान कार्यालय कैंपस में प्रवेश कर चायबगान के मैनेजर के साथ की मारपीट, बोलेरो गाड़ी किया आग के हवाले।

पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पहाड़कट्टा व चिचुआबाड़ी की पुलिस टीम पहुंची मौकेपर, स्थिति को लिया अपने नियंत्रण में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दफ्तरी चाय बागान में सोमवार की दोपहर लूटपाट तथा आगजनी की एक घटना को अंजाम दिया गया। इसमें 50 से 60 की संख्या में महिला और पुरुष ने बागान कार्यालय कैंपस में प्रवेश कर चायबगान के मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए उनकी बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के जंगलबस्ती कच्चाखुआ चाय बागान में घटी। चाय बागान की इस जमीन को लेकर विवाद काफी पुराना है। जिसमें चाय बगान लगाकर दफ्तरी के कर्मचारी पत्ती तोड़ते हैं, लेकिन बीच-बीच में यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसे लेकर पिछले पांच वर्षों में पोठिया थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हो चुके है। आपको बताते चलें कि जंगलबस्ती कच्चाखुआ स्थित दफ्तरी का लगभग 80 एकड़ की जमीन पर चाय बागान लगा हुआ है, लेकिन बीच-बीच में इस जमीन के कुछ हिस्सों पर तो कभी-कभी पूरे हिस्से पर अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़े लोग अपना हक जताते रहे हैं। इसे लेकर मैनेजर शिवसागर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को अचानक लगभग चार दर्जन की संख्या में तीर-धनुष से लैस होकर अनुसूचित जनजाति महिला व पुरुष ने बागान में धावा बोल दिया तथा कर्मचारी जो पत्ती तोड़ रहे थे, उन्हें पत्ती तोड़ने से रोका। फिर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके अलावा उनके पाकेट में रखे रुपये और चाय बागान मजदूरों को देने के लिए कार्यालय में रखा लगभग एक लाख रुपये भी लूट लिया। इस दौरान उनकी पर्सनल गाड़ी बोलेरो WB37P-0170 को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पहाड़कट्टा व चिचुआबाड़ी की पुलिस टीम पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। हालांकि पुलिस को देख कर विद्रोही वहां से भाग निकले। मैनेजर द्वारा हिसात्मक घटना को लेकर पोठिया थाना में मामला दर्ज कराने हेतु आवेदन देने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि स्थिति फिलहाल शांति पूर्वक बनी हुई है। आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। आपको मालूम हो कि दफ्तरी चाय बागान विवाद को लेकर 20 दिन पूर्व भी पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें बगान के मैनेजर शिवसागर द्विवेदी ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए बागान में विवाद करने और पत्ती तोड़ने से रोकने की धमकी दिए जाने को लेकर आवेदन दिया था।यह मामला पोठिया थाना कांड संख्या 49/22 दिनांक 8 मार्च 2022 के तहत दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो सोमवार को घटी घटना के पीछे मैनेजर शिवसागर द्विवेदी के प्रति कुछ खास लोगों के रोष का असर भी था, क्योंकि पोठिया थाना में बीते पांच वर्षों में इस चायबागान को लेकर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और तकरीबन प्राय: मुकदमा इसी मैनेजर द्वारा दर्ज कराया गया है। यही कारण रहा कि सोमवार को घटित घटना में मारपीट करते हुए उनकी गाड़ी को जलाया गया, जबकि चाय बागान में दो अन्य वाहन भी थे लेकिन उसे कोई हानी नहीं पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!