किशनगंज : मंदिर में चोरी की घटना से इलाके में भय का माहौल।

किशनगंज/फरीद अहमद जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत के मिलिटोला में स्थित दुर्गा मंदिर से बीते 9 अक्टूबर की रात को एंपलीफायर सहित माइक सेट की चोरी हुई साथ ही मंदिर में रखे दान पेटी से कुछ रूपए की भी चोरी हुई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि भगवान के मंदिर में भी चोरी करने से नहीं कतराते हैं। चोरी की वारदात के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है। मंदिर के देखरेख कर्ता ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना की जानकारी बीते 10 अक्टूबर की सुबह में हुई जब वे मंदिर गए तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे उक्त सामान की चोरी हो गई है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जब ग्रामीण 10 अक्टूबर की सुबह को मंदिर में पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर में एंपलीफायर सहित माईक्सेट और दान पेटी से कुछ रुपए की चोरी हो गई है वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।