किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नौ सूत्री मांगों को लेकर टाउन हॉल के समीप किया गया धरना प्रदर्शन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान के नेतृत्व में क्षेत्र की जन समस्याओं सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर अंबेडकर टाउन हॉल के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान कर रहे थे। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि राज्य में महंगाई, अफसरशाही हावी है। आम जनों की समस्याओं को लेकर किशनगंज जिला सहित पूरे राज्य में धरना का आयोजन किया गया है। धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम नौ सूत्री मांगो को लेकर एक मांग पत्र डीएम को सौंपा गया है। विभिन्न मांगों के अनुसार देश के अन्य राज्य से बिहार राज्य में अधिक बिजली बिल लिया जा रहा, गरिबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारी परिवारों को प्रतिमाह 150 युनिट मुफ्त बिजली देने, राज्य से पलायन रोकने हेतु कुटीर उद्योग, लघु उद्योग तथा कृषि यांत्रीकरण हेतु छोटे कल-कारखाना को स्थापित करने, जिले के किसानों को कृषि कार्य हेतु कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने आदि मांगे शामिल है। धरना प्रदर्शन में लोजपा के जिला महासचिव रफीक आलम, उपाध्यक्ष तबरेज आलम, वरीय लोजपा नेता मुजफ्फर हसन, सोहन लाल दास, प्रवक्ता दिपक कुमार साह, सचिव शमीम अख्तर, महासचिव मनीरुल इसलाम, उपाध्यक्ष सब्बीर आलम, महासचिव शंकर पाल के अलावा सुनील कुमार, संजय कुमार, अशोक पासवान, दिपक कुमार, अनील कुमार सिंह, सकुर, रवि कुमार, मुन्ना मुस्ताक, संतोष कुमार विश्वास, निरज कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button