सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- बिहार विधान परिषद् के आगामी 196 वें सत्र के सुगम संचालन हेतु माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री माननीय श्री विजय कुमार चौधरी, श्री सुशील कुमार मोदी, श्री संजय कुमार झा, श्री रामचन्द्र पूर्वे, श्री देवेशचंद्र ठाकुर, श्री केदारनाथ पांडेय श्रीमती रीना यादव, श्री संजीव श्याम सिंह, श्री संतोष कुमार सिंह ,श्री प्रेमचंद मिश्र एवं श्री आदित्य नारायण पांडेय ने भाग लिया।
इस बैठक में आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु उपस्थित सभी दल नेताओं द्वारा माननीय कार्यकारी सभापति महोदय को सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही गई।
इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री बिनोद कुमार सहित परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।