किशनगंज : बाइक चोरी के आरोप में एक फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार
17 नवम्बर को पुलिस की टीम रात्रि में गश्त लगा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और युवक को मोतीबाग रोड में पकड़ लिया गया

किशनगंज, 13 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने मंगलवार की देर रात बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक संजय चौहान मोतीबाग का रहने वाला है। इससे पूर्व पुलिस ने बाइक चोरी के ही मामले में इसी कांड में युवक आकाश कुमार को गिरफ्तार किया था। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 17 नवम्बर को पुलिस की टीम रात्रि में गश्त लगा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और युवक को मोतीबाग रोड में पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ कर थाना लाया गया। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया था। उस समय पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया था। मामले में उस समय तीन युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। जिसमें से एक युवक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में फरार वारंटी संजय चौहान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ मे यह पता लगाया जा रहा है की पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस इसके साथियों के बारे में पता लगा रही है। चोरी की बाइक को कहां बेचा जाता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है की पूर्व में भी आरोपी के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस की पूछताछ के बाद ही यह स्प्ष्ट हो पाएगा।