ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- “celebrating river of India” अंतर्गत 20 एवं 21 दिसंबर को एनआईटी घाट, कालीघाट पर तथा बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में मनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा दीपोत्सव ,गंगा आरती, प्रभात फेरी, गंगा शपथ, हस्ताक्षर अभियान ,सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, नदी संरक्षण पर भाषण आदि कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र, जीविका दीदी तथा स्कूली बालिकाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनसमुदाय स्वच्छाग्रहियों , गंगा दूतों के साथ वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति पटना द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को साइंस कॉलेज पटना से कालीघाट एनआईटी घाट तक गमन हेतु सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल को कालीघाट एवं एनआईटी घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्वाध संचालन के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!