ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी डी बी कॉलेज जयनगर में कल दिनांक 17 दिसंबर 2021 को श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के आगमन पर होने वाले जनसमारोह की तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।l

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बताते चलें कि माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा इस मौके पर जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की योजना का कार्यारंभ किया जाना है।

आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन पूर्वाह्न 11 बजे डी बी कॉलेज, जयनगर में प्रस्तावित है। ऐसे में सभी सम्मानित अतिथियों और आम नागरिकों के लिए बैठने एवं अन्य सुविधाओं का पूरा खयाल रखने के आदेश दिए जा रहे हैं।

श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा भी चाक चौबंद सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मौके पर श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी, मधुबनी समेत जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!