*NDA में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने भाजपा को दी चुनौती, कहा- भाजपा में हिम्मत है तो वह घोषणा करे कि अगले चुनाव में सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे*

श्रुति मिश्रा/बिहार में भाजपा के पास नहीं है कोई मुख्यमंत्री का चेहरा, सम्राट चौधरी भी मुरेठा उतारकर नीतीश कुमार की गोद में बैठ गए- अमित पासवान, प्रवक्ता
पटना। जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने NDA में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार बीमार हैं और अब राजनीतिक बोझ बन गए हैं। लेकिन नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है। भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो नीतीश कुमार हैं। और अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वो ये ऐलान करे कि अगर NDA की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
इसके साथ ही प्रवक्ता अमित पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो मुख्यमंत्री बन सके। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा दिया जाता तब तक वह अपनी मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज वह खुद जाकर नीतीश कुमार की गोद में बैठ गए हैं।