अंबेडकर समग्र सेवा अभियान से बदलेगी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदाय की तकदीर: हिमराज राम

मुकेश कुमार/जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से शुरू की गई अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों का तकदीर बदलने का काम करेगी। इस योजना के शुरू होने से राज्य के हजारों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को आवास, आवासीय भूमि सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा जिससे उनका जीवन खुशहाल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण को लेकर अनेकों क्रांतिकारी फैसले लिए जिससे आज वो सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत राज्य के करीब 60 हजार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में एक ही स्थान पर लाभार्थियों को सभी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सकेगा।
अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत राशन कार्ड, उज्जवला योजना, स्कूल में नामांकन, आंगनबाड़ी सेवाएं, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री निश्चय योजना एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई श्रम पोर्टल पंजीकरण, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, पीएम आवास योजना, वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा सहित कई अन्य सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही अतिरिक्त लाभों में मनरेगा जाॅब कार्ड और रोजगार के अवसर, टोला संपर्क योजना, भूमि अधिकार प्रमाण पत्र और स्वरोजगार के लिए अस्थाई आजीविका सहायता योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह पहल आवश्यक सेवाओं को हाशिए पर पड़े समुदायों के निकट लाकर उन्हें सशक्त बनाने की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।