ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज में आरव, प्रत्यूषी, सभ्य एवं श्लोक ने मारी बाजी..

शतरंज प्रशिक्षण केंद्र ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस’ में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दासपारा रूईधासा निवासी शतरंज प्रशिक्षक तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार के सौजन्य से रविवार को संघ के तत्वाधान में महावीर मार्ग स्थित एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस’ में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह- कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल 4 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।इसके सीनियर बालक विभाग में श्लोक कुमार रामदास ने बाजी मारी।रचित बिहानी एवं अनिक बर्मन को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जबकि बालिका विभाग में प्रत्यूषी जैन चैंपियन बनी।रूपिका जैन एवं साध्वी साहा को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर बालक विभाग में सभ्य कुमार ने स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करने में सफलता पाई।वेदांश साहा एवं आयन बर्मन को दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जबकि जूनियर ‘बी’ ग्रुप में आरव अग्रवाल ने अपना लोहा मनवाया।इनके बाद क्रमशः अनाया अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रौनक साहा, पीहू रीवा अग्रवाल एवं वैदिक साहा ने अपनी-अपनी जगह बनाई।इन खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने हेतु अतिथि के रूप में कई खिलाड़ियों के अभिभावकगण यथा कैलाश रामदास, कृष्णा साहा, गुनगुन बर्मन, नेहा जैन, स्मिता दत्ता साहा, हर्षिता साहा एवं लक्ष्मी रामदास मौके पर पहुंचे।उन्होंने बारी-बारी से सारे विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं कहा कि अपने बच्चों के अभिरुचि को सम्मान करते हुए इस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने हेतु वे हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़े रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!