District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

बाल हृदय योजना से अमन को मिली नई जिंदगी, आईजीआईएमएस पटना में सफल ओपन हार्ट सर्जरी

हमारा लक्ष्य है — हर मां सुरक्षित, हर बच्चा स्वस्थ, और हर परिवार खुशहाल: DPM मुनाजिम

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गरीब परिवारों के लिए बच्चों की गंभीर बीमारियों का इलाज कराना अक्सर एक असंभव सपना बन जाता है। लेकिन बिहार सरकार की बाल हृदय योजना ने किशनगंज के एक परिवार के लिए यह सपना साकार कर दिखाया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के तहत संचालित इस योजना से किशनगंज प्रखंड के अमन कुमार को नया जीवन मिला है।

अमन, जो जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease) से पीड़ित था, को जिला स्वास्थ्य समिति की देखरेख में आईजीआईएमएस पटना भेजा गया। वहां 19 सितम्बर 2025 को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सफल ओपन हार्ट सर्जरी की। अब अमन का हृदय सामान्य रूप से कार्य कर रहा है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है।

गरीब पिता ने जताया भावुक आभार

अमन के पिता ने भावुक होकर कहा, “शुरू में हमें विश्वास नहीं था कि सरकार सच में इतने बड़े ऑपरेशन का सारा खर्च उठाएगी। लेकिन जब बेटे की सर्जरी बिना एक पैसा खर्च किए हुई, तो समझ में आया कि ये योजना हमारे जैसे गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”

अमन की माँ ने भी कहा कि पहले हर दिन बेटे की सेहत को लेकर डर लगा रहता था, लेकिन अब उम्मीद की नई किरण दिख रही है।

“हमें इलाज, दवा, रहने और खाने तक की सुविधा मुफ्त में मिली। सरकार हमारे लिए भगवान बनकर आई है।”

कोई बच्चा इलाज से वंचित न हो — सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले से अब तक कई बच्चों का इलाज बाल हृदय योजना के अंतर्गत कराया जा चुका है।

“हमारा लक्ष्य है कि पैसे की कमी के कारण कोई बच्चा इलाज से वंचित न रहे। अभिभावक अगर किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लक्षण देखें, तो तुरंत RBSK टीम से संपर्क करें।”

जिलाधिकारी ने बताया “जीवनदायिनी योजना”

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत चलाई जा रही एक जीवनदायिनी पहल है।

“सरकार की प्राथमिकता है कि कोई बच्चा केवल आर्थिक अभाव के कारण जीवन से हाथ न धो बैठे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस योजना का लाभ वास्तविक ज़रूरतमंदों तक पहुँचे।”

मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाएं, मुफ्त यात्रा

बाल हृदय योजना के अंतर्गत बच्चों को

  • ओपन हार्ट सर्जरी,
  • डिवाइस क्लोजर,
  • व अन्य जटिल हृदय उपचार पूरी तरह निःशुल्क मुहैया कराए जाते हैं।
    इलाज, दवा, अस्पताल में भर्ती, रहने और यात्रा का खर्च भी सरकार वहन करती है।

मुस्कान लौटाना ही सबसे बड़ी सफलता

डीपीएम डॉ. मुनाजिम ने कहा कि अमन की सफल सर्जरी इस बात का प्रमाण है कि जब सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन होता है, तो यह गरीब परिवारों के लिए जीवनरेखा बन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!