किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राज्य अंडर-7 शतरंज हेतु अमैरा व विवान पटना रवाना

7 वर्ष से कम आयु के राज्यस्तरीय इस प्रमुख शतरंज प्रतियोगिता में पटना, खगड़िया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भोजपुर, गया, पूर्णियां सहित अपने प्रदेश के अन्य जिलों से जिलास्तर पर चयनित कुल 38 शीर्ष खिलाड़ीगण राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा करने उतरे हैं

किशनगंज, 17 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, कंकड़बाग, पटना में एक-दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता 2024 प्रारंभ है। 7 वर्ष से कम आयु के राज्यस्तरीय इस प्रमुख शतरंज प्रतियोगिता में पटना, खगड़िया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भोजपुर, गया, पूर्णियां सहित अपने प्रदेश के अन्य जिलों से जिलास्तर पर चयनित कुल 38 शीर्ष खिलाड़ीगण राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा करने उतरे हैं। इसमें अपने जिले से भी बालिका वर्ग में अमैरा रहमान तथा बालक वर्ग में युवान चौधरी शामिल हो चुके हैं। उक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अमैरा चूड़ीपट्टी निवासी सजीदुर रहमान की पुत्री तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा है। जबकि विवान पुरवपल्ली निवासी विशाल चौधरी के पुत्र तथा माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के वर्ग 2 का छात्र है। मौके पर मौजूद इन खिलाड़ियों के सहायक कोच रोहन कुमार एवं मुकेश कुमार ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी इस खेल में अपने उम्र के हिसाब से पर्याप्त निपुणता प्राप्त कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में इनसे कुछ अच्छे परिणाम पाने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों को सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य फूलजेन्स टोपनो ने बुधवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। जिला शतरंज संघ परिवार के आसिफ इकबाल, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डा. अशोक प्रसाद, डा. के के कश्यप, दिनेश पारीक, अविनाश अग्रवाल, डा. शैलेंद्र, रफी अहमद, रूपेश कुमार झा, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, राकेश रंजन जायसवाल, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, सुजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!