बिहार

गया अभियंत्रण महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर रचा इतिहास

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/गया अभियंत्रण महाविद्यालय,गया के चार पूर्व छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उप प्राचार्य (Vice Principal) पद पर चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है।

सिविल इंजीनियरिंग 2016 बैच के आशीष कुमार, जो वर्तमान में झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने इस परीक्षा में 5वाँ रैंक प्राप्त किया है ।
सिविल इंजीनियरिंग 2014 बैच के सुमित कुमार ने BPSC परीक्षा में 32वीं रैंक प्राप्त कर उप प्राचार्य पद के लिए चयनित हुए।
सिविल इंजीनियरिंग 2015 बैच के प्रीतम कुमार सिंह, जो पूर्व में सीमा सड़क संगठन (BRO) में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, ने BPSC परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की।

इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच 2015 बैच के ऋतु रंजन ने 62वाँ स्थान प्राप्त की है।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजन सरकार ने इन पूर्व छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

विभागाध्यक्ष प्रो. रंजीत कुमार चैधरी, डॉ मृणाल रंजन एवं अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रो राहुल कुमार ने बताया कि चारों चयनित अभियंताओं ने कहा है कि यह सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों और संस्थान के सहयोग व मार्गदर्शन से संभव हुई है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि परिश्रम, धैर्य और सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करने से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!