ठाकुरगंज : पक्की नाला निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप।


किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत के सालगुरी कुम्हार टोली गांव में हो रहे पक्की नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है की पक्की नाला के दोनों साइड के वाल की माप इंच में एक समान नहीं है और ग्रामीणों का कहना है की नाला के वाल की चौराई 9 इंच होनी चाहिए जोकि नहीं है आगे ग्रामीणों ने बताया कि J.E जांच में आए थे जिसके बाद थोड़ी दूर तक नाला वाल की चौराई 9 इंच दी गई है। लेकिन पूर्व में निर्माण की गई नाला वाल भी ठीक तरह ने नहीं बनाई गई है जैसे तैसे ही नाला वाल की ढलाई कर दी गई है। तस्वीरों में भी आप देख सकते है की निर्माणधीन नाला किस तरह से उखड़ने लगी है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया तोहिद आलम ने भी कहा की नाला वाल 9 इंच का होना चाहिए, जहां-जहां नाला वाल की चौराई कम है उसे बाद में सही कर दिया जाएगा और बारिश होने के कारण नाला उखड़ने लगी है।
उन्होंने कहा की JE राज कुमार ने भी नाला की जांच किए है। इस संबंध में सबंधित JE से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहा।